फतेहाबाद

स्कूल बस पेड़ से टकराई, करीब 12 बच्चों को लगी चोट

टोहाना-गांव मुस्सखेरा के पास के पास एक स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस डीएवी स्कूल जाखल की थी। दुर्घटना के समय बस में दो दर्जन के करीब बच्चे सवार थे। करीब 12 बच्चों को हादसे में मामूली चोट लगी है, जबकि बस चालक को गंभीर अवस्था मे टोहाना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही संख्या ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला। स्कूल चेयरमैन संजय जिंदल भी मौके पर पहुच गए।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बस स्पीड पर थी, इसके चलते चालक बस को नियंत्रित नहीं रख पाया और बस पेड़ से टकरा गई। ग्रामीणों के अनुसार अगर बस को पेड़ की सपोर्ट न मिलती तो बस पलट सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
निजी चिकित्सक मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीण उनके अस्पताल में 3-4 बच्चों को लेकर आये है। इनमें से एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर किया गया है।

Related posts

खुदाई में मिली राख की भरी मटकी, 5 हजार पुरानी सभ्यता की तलाश में चल रही है खुदाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

रवि और बिदंर निकले समाज का गुनाहगार

Jeewan Aadhar Editor Desk

आज से इलेक्ट्रिक हो गया है दिल्ली-बठिंडा रेलवे ट्रैक, रेलवे चीफ सेफ्टी कमीश्नर ने किया निरीक्षण