देश

गरीबों को राशन की नहीं अब कोई चिंता, दिवाली तक मिलेगा मुफ्त राशन—PM मोदी

नई दिल्ली,
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधि​त किया। कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी के इस संबोधन पर हर किसी की नजरें टिकीं हुई थी। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि कोरोना की दूसरी वेव से लड़ाई जारी है। दुनिया के कई देशों की तरह भारत भी बड़ी पीड़ा से गुजरा है। हममें से कई ने अपने परिचितों और परिजनों को खोया है। ऐसे लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने गरीबों के लिए बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच गरीबों को पहले भी मुफ्त राशन मिलता रहा है, सरकार ने अब फैसला किया है कि इस साल दिवाली तक यानी नवंबर महीने तक गरीबों को PM गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मिलता रहेगा।

Related posts

अगले 24 घंटों में हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना, किसानों के लिए विशेष हिदायत

चिंताजनक : कोविड 19 पॉजिटिव की संख्या 23 हजार के पार

130 किलो हेरोइन बरामद, एक विदेशी युवक गिरफ्तार