हिसार

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का विस्तार

कर्मचारियों के हकों की लड़ाई लड़ी जाएगी : अनिल गोयत

हिसार,
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के कार्यालय में जिला प्रधान अनिल गोयत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकारिणी विस्तार से संबंधित चर्चा की गई। सभी पांचों मनोनीत सदस्यों व सभी ब्लॉक प्रधानों की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
जिला प्रधान अनिल गोयत व प्रेस सचिव मनदीप राठी के अनुसार कार्यकारिणी में अनिल गोयत जिला प्रधान, राजबीर सिंह को सचिव, उषा गिल को कैशियर, विकाश व बलजीत को उपप्रधान, प्रताप सहरावत सह सचिव, मंदीप राठी प्रेस सचिव, सुरेश कुमारी सह प्रेस सचिव, राजकुमार सिसाय संगठन सचिव, सुषमा सह संगठन सचिव, सुनील कुमार सह कैशियर, आमना प्रचार सचिव, दलवीर सिंह सह प्रचार सचिव, सुदेश कुमारी ऑडिटर, बबली सह ऑडिटर व जितेंद्र मलिक मुख्य सलाहकार के पद पर मनोनित किए गए।
मुख्य सलाहकार जितेंद्र मालिक, सचिव राजबीर व सह सचिव प्रताप सहरावत ने बताया कि बहुउद्देशीय कर्मचारी दिन-रात कोरोना योद्धा के रूप में अग्रणी कार्य करने में जुटे हुए है। भविष्य में संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया जाएगा। कोरोना काल की वजह से काम का भारी दबाव है, फिर भी सरकार बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पद कम करके उनके हितों पर कैंची चला रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में पूर्व जिला सचिव बजरंग सोनी, बंसीलाल, अंग्रेज सिंह, नानूराम, अनिल यादव, सुदेश कुमारी, मनोज कुमार, ऋतु देवी, प्रदीप कुमार, रतन सिंह, प्रवीन कुमार, अजीत सिंह व शुभराम समेत सभी ब्लॉक के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

सूरेवाला गांव को पीएनबी ने लिया गोद

Jeewan Aadhar Editor Desk

वाह रे रोहताश! आदमपुर पुलिस के नाम पर ऐंठ लिए 40 हजार रुपए

युवा स्वर्णकार संगठन का रक्तदान शिविर 5 को : सोनी

Jeewan Aadhar Editor Desk