हिसार

बाबा बालकनाथ मंदिर 1200 लोगों को करवाया रहा भोजन

हिसार,
मिलगेट एरिया में बाबा बालकनाथ मंदिर से प्रतिदिन गरीब, जरूरतमंद ,प्रवासी 1200 लोगों को भोजन करवाया जाता है। मंदिर के समिति, सेवादार सारी व्यवस्था को बनाये हुए है। मंदिर के जनसेवा के कार्य में पार्षद मनोहर लाल भी लगे हुए है। मंदिर में भोजन व्यवस्था प्रबंधक राम चरण गुप्ता ने बताया कि बाबा बालकनाथ मंदिर की ओर से प्रतिदिन सुबह व शाम 1200 लोगों को भोजन करवाया जाता है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यह जनसेवा का कार्य किया जा रहा है। जिससे कोई व्यक्ति एक दूसरे के संपर्क में न आये और कोरोना संक्रमण न फैले। वार्ड सात के विनोद नगर व शिव नगर एरिया में सभी जरूरतमंद, गरीब व प्रवासी लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता हैै। इस कार्य में संजीव गुप्ता, रवि यादव, संजय गोयल, डा रमेश भट्टी, जोगिंद्र रोहिल्ला, निखिल, अजीत सिंह पटवारी व मंदिर सेवा नियमित रूप से जनसेवा कर रहे है।

Related posts

मरने के बाद भी जिंदा रहने के लिए रक्तदान कीजिए : सरदानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, छात्रों व गरीबों एक हो जाओ: किरमारा

आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन 4 को