हिसार

आदमपुर में रक्तदान महोत्सव शुरु, 4 दम्पति ने रक्तदान करके आरंभ किया कैंप

आदमपुर,
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में शिव कालोनी स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से रक्तदान महायज्ञ में आहुति देने के लिए सुबह से युवाओं का आना आरंभ हो गया। राकेश शर्मा ने बताया कि पहले एक घंटे में 55 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कैंप की शुरुआत 4 दम्पति ने एक साथ रक्त दान करके की। इस दौरान सरदार गुरुप्रीत आहुजा ने पत्नी सहित 25 बार रक्तदान करके एक रिकॉर्ड बनाया।

रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आनंद शर्मा की अगुवाई में हुई चित्रकारी प्रतियोगिता में 248 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान चित्रकला की भव्य झांकी भी लगाई गई। संजय बागड़िया ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के साथ एनसीआर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कैंप में जैन तेरापंथ युवक परिषद् ने कोविड नियमों क पालन करवाने हेतु फेसशिल्ड, मास्क व हैंड सैनिटाइजेशन की स्टाल लगाकर लोगों को जागरुक किया।

Related posts

ग्राम सचिव भर्ती की परीक्षा रद्द, HSSC ने जारी की नोटिफिकेशन

राज्यसभा सांसद चुने जाने पर सोनाली सिंह ने दी डा. जैन व डा. वत्स को बधाई

आदमपुर में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक, जिलाध्यक्ष गायत्री देवी ने पार्टी मजबूती का दिया मंत्र