डेस्क,
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने अपनी वेबसाइट – hssc.gov.in पर पुलिस विभाग के तहत ग्रुप सी के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। HSSC के SI पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 19 जून 2021 से शुरू होंगे। हरियाणा एसआई आवेदन की अंतिम तारीख 02 जुलाई 2021 है। हालांकि, आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 06 जुलाई 2021 है।
गौरतलब है कि कुल 465 पदों पर वैकेंसी उपलब्ध हैं, जिनमें से 400 पद सब इंस्पेक्टर पुरुष के लिए और 65 रिक्तियां एचएसएससी एसआई महिला के लिए हैं।
एचएसएससी हरियाणा पुलिस एसआई महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की प्रारंभिक तारीख – 19 जून 2021
आवेदन की अंतिम तारीख – 02 जुलाई 2021 रात 11:59 बजे तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 06 जुलाई 2021
एचएसएससी हरियाणा पुलिस एसआई पद विवरण
सब इंस्पेक्टर – 465 पद
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
एचएसएससी हरियाणा पुलिस एसआई सैलरी
चयनित उम्मीदवार को लेवल-6, सेल-I प्रतिमाह 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष।
– इसके अलावा हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक पास की हो।
एचएसएससी एसआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन URL http://adv3/2021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx का उपयोग करके भरा जा सकता है। आवेदन 19 जून से 03 जुलाई 2021 तक ही स्वीकार किए जाएंगे।