हिसार

आदमपुर : सिद्धमुख में गिरा अर्जून, सर्च आप्रेशन जारी, दुआओं की जरुरत

आदमपुर,
सिद्धमुख नहर में एक युवक डूब गया। बुधवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे युवक नहर में गिरा था लेकिन देर रात तक युवक का पता नहीं चल पाया। परिजन, अग्रोहा पुलिस, ग्रामीण व गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश में जुटे हुए है।
जानकारी के मुताबिक, फ्रांसी के आर्यन स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र सिहाग का 19 वर्षीय बेटा अर्जून अपने बुआ के बेटे के साथ नहर पर बनी सीढ़ियों पर पैर धो रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी के बहाव में बहने लगा। भाई को बहते देख अर्जून के बुआ के लड़के ने मदद के लिए शोर मचाया और स्वयं भी पानी में उतरने लगा। बहाव तेज होने के कारण वह भी पानी बहने लगा। इसी दौरान एक दिव्यांग फोरमैन मौके पर पहुंचा और अर्जून के बुआ के लड़के को सहारा देकर बाहर निकाल लिया लेकिन अर्जून को निकाल पाने में असफल रहा।
दिव्यांग होने के बावजूद फोरमैन अर्जून को निकालने के लिए काफी संघर्ष किया। अर्जून ने भी फोरमैन के हाथ को पकड़ कर निकलने का प्रयास किया। लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया और पानी के तेज बहाव में बहा गया। समाचार लिखें जानें तक अर्जून का पता नहीं चल पाया था।

Related posts

रोडवेज यूनियनों और सरकार की वार्ता विफल, 5 सितंबर को होगा चक्का जाम

जैन तेरापंथ युवक परिषद् ने आदमपुर को सैनिटाइज, व्यापार मंडल धर्मशाला में स्थापित किया कोविड हेल्प कक्ष

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया बाल भवन का औचक निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk