हिसार

गांव बुड़ाक को राजस्थान में शामिल करने की मांग,भादरा के विधायक को सौंपा ज्ञापन

हिसार,
सांझा जल संघर्ष समिति बुड़ाक के बैनर तले गांव बुड़ाक के ग्रामीणों का विधानसभा चुनावों का बहिष्कार व धरना शनिवार को 14 वं दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बलबीर पायल और महेंद्र शर्मा ने सयुंक्त रूप से की। वहीं धरने पर भादरा के विधायक बलवान पूनिया, रोडवेड यूनियन के प्रधान दलबीर किरमारा, बलराज बिजला, रिटायर्ड पंचायत अधिकारी दिलबाग हुडा, एफसीआई के पूर्व सदस्य भूपेंद्र कासनिया ने विशेष तौर पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
धरने पर संबोधित करते हुए भादरा के विधायक कामरेड बलवान पूनिया ने कहा कि हमेशा हमारा आपस मे दुख सुख का नाता रहा है। इसलिए वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बुड़ाक को राजस्थान मे शामिल का मांग पत्र दिया। विधायक पूनिया ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि जिस हरियाणा को हरियाली के लिए जाना जाता है और जहां राजस्थान के गांव हरियाणा मे आना चाहते थे, उस हरियाणा का गांव बुड़ाक राजस्थान मे शामिल होना चाहता है। उन्होनें कहा कि वे ग्रामीणों का मांगपत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देकर इस गांव को राजस्थान की भादरा तहसील मे शामिल करने की पूर जोर कोशिश करेंगे। रोडवेज प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि यह हरियाणा सरकार के लिए बडी शर्म की बात है जो अपने आप को किसान हितैषी बता करी है, जबकि उसी हरियाणा के गांव राजस्थान मे जाने की मांग कर रहा है। इस मौके पर महेन्द्र पूनिया, रमेश श्योराण, महाबीर खिचङ़, अनिल ढिल्लों, शिवलाल दहिया, कृष्ण जांगड़ा, रतन मोठसरा, बलवंत पूनिया, सुलतान वर्मा, कैलाश शर्मा आदि संख्या मे मौजूद रहे।

Related posts

व्यक्तित्व विकास व अभिव्यक्ति का बेहतरीन मंच है एनएसएस : राकेश शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

तेरापंथ जैन समाज ने अग्रोहा मैडिकल कॉलेज को दी 50 पीपी किट

किसानों को निर्णायक लड़ाई लडऩे की जरुरत : का. हरपाल सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk