हिसार

विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में आयुर कल्याणम दर्शन फाऊंडेशन ने वितरित की पाठ्य सामग्री

फाऊंडेशन के चेयरमैन डा. अशोक ढ़ाका ने बताया साक्षरता का महत्व

हिसार,
विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में आयुर कल्याणम दर्शन फाऊंडेशन (एनजीओ) की ओर निरक्षताा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फाऊंडेशन के चेयरमैन डा. अशोक ढ़ाका ने साक्षरता के महत्व के बारे में बताया और कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य को कई जगह विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समाज के लोगों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से चलाए गए कार्यक्रम में भाग लेते हुए फाऊंडेशन के वालंटियर ने कोरोना संंक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखकर व फेस मास्क लगाकर नियमों का पालन करते हुए हिसार शहर के विभिन्न स्लम क्षेत्रों में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को साक्षरता का महत्व बताते हुए कोरोना संक्रमण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर फाऊंडेशन की ओर से साक्षरता संबंधी पाठ्य सामग्री की 101 किट व मास्क आदि का निशुुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में सतीश कुमार, रक्षित, प्रियंका, कार्तिका, दिपाक्षी, प्रीतम, जैसमीन, निशांत, कुनाल, अनमाल व संजय आदि वालंटियर ने भाग लिया।

Related posts

भाजपा नेत्री ने केवल मार्केट कमेटी सचिव की नहीं अपितु प्रदेश के 2.50 लाख कर्मचारियों पिटाई की : नैन

हठधर्मिता छोड़कर आंदोलनरत वर्गों से बातचीत करे सरकार : किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की तकनीकों को यहां भी अपनाएं विद्यार्थी : केपी सिंह