हिसार

नाबालिग चोर ने साईकिल चुराई, बेचने का किया प्रयास, सीसीटीवी कैमरों में कैद

आदमपुर,
मैन बाजार में घर की गैलरी में खड़ी स्पोर्टस साईकिल को एक नाबालिग लड़के ने चुरा लिया। इतना ही नहीं नाबालिग ने इस साईकिल को बेचने का भी प्रयास किया। नाबालिग की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मैन बाजार में रहने वाले मोती लाल के बेटे विराज ने अपनी स्पोर्टस साईकिल घर की गैलरी में खड़ी कर रखी थी। रविवार को मौका पाकर अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया। सोमवार को साईकिल न मिलने पर तलाश आरंभ ​की गई। इस दौरान घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो एक नाबालिग लड़का साईकिल के साथ दिखाई दिया। बाद में अलग—अलग जगह पर सम्पर्क करने पर पता चला नाबालिग लड़के ने साईकिल को खंड विकास कार्यालय के पास बेचने का भी प्रयास किया था। यहां के सीसीटीवी कैमरों में उसकी तस्वीर कैद हो गई। मामले की शिकायत व चोर की तस्वीर आदमपुर थाने में दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश आरंभ कर दी है।

Related posts

दिव्यांग केंद्र में कोरोना वैक्सिन कैम्प 17 तक जारी रहेगा

मथुरा-वृंदावन परिवारिक बस यात्रा 17 को

साजिश के तहत किसान आंदोलन को बदनाम कर रही भाजपा सरकार : वजीर पूनिया