अब तक 45000 लोगों का भोजन प्रसाद किया जा चुका है वितरित
हिसार,
श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर, श्री वृन्दावनधाम खजांचियान बाजार के तत्वाधान एवं बांके बिहारी के भक्त हिसार वासियों व संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए जारी भंडारे को आज 1 माह हो गया है। इस दौरान अब तक लगभग 45000 लोगों का भोजन प्रसाद बनाकर वितरित किया जा चुका है। मंदिर के सेवकों द्वारा प्रतिदिन 1500 लोगों के लिए श्री गोवर्धन भंडारे से प्रतिदिन दो समय का भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। आज जरूरतमंद लोगों के लिए राशन भी वितरित किया गया, जिसमें आटा, चावल, नमक, साबुन अदि वितरित किए गए। वहीं लोगों के लिए श्रीठाकुर जी के सेवक फ्री सेवा में लोगों के लिए कपड़े के मास्क बना रहें हैं, जो महीनों तक उपयोग किये जा सकते हैं। वहीं गौ माता के लिए चारा और कुत्तों के लिए भी रोटियों का प्रबंध किया जा रहा है।
बाँकेबिहारी जी के भक्त व हिसारवासियों के सहयोग से श्री गोवर्धन भंडारे में लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों, बेघरों व पलायन कर रहे लोगों के लिए पैकिंग सेवा व जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन दो समय का भोजन पहुंचाया जा रहा है। पैकिंग सेवा में सभी भक्त मुंह पर मास्क लगा कर सभी सावधानी रखते हुए, भंडारा बनाना, पैकिंग करना व वितरण के समय उचित दूरी रखवाई जाती है ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। संकट और सावधानी की इस मुहिम में मंदिर की तरफ से श्री ठाकुर जी के भक्त अशोक कुमार (वियर वेल टेलर शॉप) जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क कपड़े के मास्क बना रहें है जोकि गुणवत्ता के हिसाब से कई महीनों तक इस्तेमाल किये जा सकते हैं। आज भोजन वितरण महावीर कालोनी, राजीव नगर, शामलाल बाग, सत्य नगर, सेक्टर 14, पड़ाव चौक के पास व धर्मशालाओं में जरूरतमंद लोगों के लिए किया गया।
इसके साथ ही मंदिर की सेवा समिति से शहरवासियों से अपील की है कि श्रीठाकुर जी की प्रेरणा से जो भी संभव सहयोग हो अन्नकूट प्रशाद रूपी भंडारे के लिए वे सहर्ष दे सकते हैं ताकि लॉक डाउन में कोइ भी भूखा न सोए और श्री ठाकुर जी तब तक गोवर्धन जी की छाया के रूप में आपके ऊपर अपने कवच रूपी छत्रछाया रखें, जिससे इंद्र की मूसलाधार बारिश की तरह आप पर इसका भी कोई दुषप्रभाव न पड़े।