हिसार

आदमपुर : चाचा ने बेटे संग मिल भतीजे को डंडों से पीट—पीटकर किया अधमरा

आदमपुर,
चाचा ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भतीजे को डंडों से पीट—पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर रुप से घायल भतीजे का अब हिसार के नीजि हस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी चाचा और उसके बेटे पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मोहब्बतपुर निवासी 32 वर्षीय संदीप कुमार ने बताया कि उसकी बगला रोड पर साढे तीन कनाल जमीन है। इस जमीन पर उसका चाचा कृष्ण पिछले 2 साल से बिजाई कर रहा है। उसने चाचा से 2 साल का जमीन ठेके के पैसे मांगे तो वह आवेश में आ गया।
इसके चलते कृष्ण व उसके बेटे अनिल ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में उसे सिर, दोनों पैरों, हाथ व कमर में गहरी चोट आई। चोट गहरी होने के चलते परिजन उसे नागरिक अस्पताल हिसार ले गए। वहां से वे नीजि अस्पताल में रैफर हो गए। आदमपुर पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी चाचा कृष्ण व उसके बेटे अनिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।

Related posts

अज्ञात युवकों ने की राजू की हत्या, कुत्तों ने नौंच ड़ाला शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : 31 कोरोना संक्रमित मरीजों ने फिर बढ़ाया ग्राफ

प्रदीप कुमार प्रधान व पवन बने ब्लॉक सचिव