हिसार

प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत सरकार : डीसी

हिसार,
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाडिय़ों को खेलों से संबंधित सभी प्रकार की मूलभुत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि टोक्यो ओलम्पिक के लिए प्रदेश के 30 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इनमें जिले से 3 हॉकी खिलाड़ी जिनमें उदिता, सविता तथा शर्मिला शामिल हैं। सरकार द्वारा ओलम्पिक खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार राशि प्रदान की जाती हैं। ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये तथा कास्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2.5 करोड़ रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती हैं। उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा ओलम्पिक खेलों की तैयारी के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि प्रदान की जाती है।

Related posts

आदमपुर में नूहं हिंसा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, वक्ताओं ने बताया हिंसा को सोची—समझी साजिश

विश्व रक्तदाता दिवस पर विशेष : मानव के फरिश्ते से कम नहीं रक्तदाता

रोज नए-नए फरमान जारी करके किसान व व्यापारियों को तंग करने में लगी सरकार : बजरंग गर्ग