हिसार

कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ा हिसार, अब केवल 73 एक्टिव मामले : डीसी

रिकवरी रेट 97.81 प्रतिशत हुआ

हिसार,
कोरोना महामारी के मद्देनजर सोमवार को जिला में केवल 4 कोरोना संक्रमित मिले और सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 73 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 4 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिला का रिकवरी रेट 97.81 प्रतिशत है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में अभी तक 6 लाख 15 हजार 442 लोगों टेस्टिंग में संंक्रमण के 53 हजार 900 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 52 हजार 717 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 73 सक्रिय मरीज हैं। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कोरोना महामारी के जड़ से खात्मे के लिए जिलावासियों से कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना से जुड़े सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।

Related posts

दिव्यांजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए जनजागरण की आवश्यकता : आयुक्त

हिसार : शादी से इंकार करने पर आठवीं छात्रा को पिला दिया जहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

29 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम