हिसार

प्राथमिक शिक्षकों का जिला कैडर खत्म किया तो आंदोलन : संघ

प्रदेश के 30 हजार शिक्षक सडक़ों पर उतरने को तैयार

हिसार,
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिसार-प्रथम व द्वितीय के सदस्यों ने अपनी मांगों बारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम बीडीएंडपीओ को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन देने वालों में शामिल खंड-1 अध्यक्ष राजकुमार सैनी, खंड-2 अध्यक्ष सुरजीत, सचिव प्रमोद पचार, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, प्रेस सचिव भूपेन्द्र यादव, रामनिवास व खंड-2 से उपप्रधान मनीष श्योराण, सचिव विरेन्द्र आदि ने ज्ञापन देते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी शिक्षक तबादला नीति की वे प्रशंसा करते हैं लेकिन पिछले 5 वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों की अनदेखी से शिक्षकों में रोष है। उन्हें अपने सूत्रों से पता चला है कि सरकार प्राथमिक शिक्षकों का जिला कैडर खत्म करना चाहती है, जिससे प्रदेश भर के 30 हजार प्राथमिक शिक्षक रोष स्वरुप सडक़ों पर आकर विरोध करने को तैयार है। अपने ज्ञापन के माध्यम से प्राथमिक शिक्ष्कों ने मांग की है कि प्राथमिक शिक्षकों के कैडर से किसी भी प्रकार का बदलाव न किया जाए एवं प्राथमिक शिक्षकों के सामान्य तबादले अविलम्ब शुरु किये जाएं जोकि पिछले 5 वर्षों से लंबित हैं।

Related posts

हकृवि में झूठा नियुक्त पत्र जारी करने का फ्रॉड सामने आया

Jeewan Aadhar Editor Desk

22 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : ट्रक ने मारी बाइक सवार बैंककर्मी को टक्कर, मौत