पंजाब

..तो बिजली मिलेगी फ्री, बिल होंगे माफ, कटे कनेक्शन जुड़ेंगे दोबारा

300 यूनिट बिजली होगी फ्री, 80 फीसदी जनता का बिजली बिल होगा जीरो

चंडीगढ़,
अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है। इसके चलते सभी राजनेताओं के ध्यान केंद्र में पंजाब आ गया है। केजरीवाल ने इसी कड़ी में मंगलवार को पंजाब के लिए बड़ी घोषण कर दी।

चंडीगढ़ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वो यहां की जनता को फ्री बिजली देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता बिजली के बिलों से त्रस्त है। यहां पर सबसे मंहगी बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली से ज्यादा पंजाब को वो फ्री बिजली देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। पंजाब में 80 फीसदी लोगों का बिल जीरो हो जाएगा। वहीं पुराने बिलों को माफ कर दिया जाएगा।

केजरीवाल ने ऐलान किया कि जिनके कनेक्शन कटे हुए हैं सम्मान के साथ जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कैप्टन के वादे नहीं, केजरीवाल की गारंटी है।

Related posts

चार संदिग्ध पंजाब—जम्मू सीमा से इनोवा छीनकर फरार, आतंकी होने का शक—हाई अलर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलिस ने पकड़ा चोर..चोर निकला कोरोना संक्रमित..पुलिसवाले और जज हुए क्वारंनटाइन

मानहानि केस: केजरीवाल ने मजीठिया से मांगी माफी, सभी केस खत्म कराने की कोशिश में AAP