कालोनी के कई क्षेत्रों में अभी भी सीवरेज के खराब हालात : हिन्दुस्तानी
हिसार,
‘जागो मानव-बनो इंसान’ संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी द्वारा महावीर कालोनी क्षेत्र में सीवरेज की समस्या की आवाज उठाने के बाद वहां बड़ी मशीन लगाकर सीवरेज सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि उनके प्रयासों से सीवरेज की समस्या में सुधार तो हो रहा है लेकिन अभी भी कालोनी के कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सीवरेज के हालात खराब हैं। ऐसे में प्रशासन कालोनी के सभी क्षेत्रों में सीवरेज की समस्या का स्थाई समाधान करवाएं।
राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि जलघर की सफाई व उसके तल को पक्का करने के कार्य को भी सही ढंग से नहीं किया जा रहा। जलघर में दलदल के ऊपर ही घटिया सामग्री डालकर तल को पक्का किया जा रहा था जिसकी भी उन्होंने आवाज उठाई थी, उसकी जांच हो रही है। इसके बावजूद भी उसके निर्माण में भी घटिया सामग्री की इस्तेमाल किया जा रहा है। सीवरेज डिस्पोजल की समस्या तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। जलघर के साथ बनाए गए बरसाती डिस्पोजल में अब सीवरेज का पानी पहुंच रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग इसका जवाब दे कि बारिश के बिना ही बरसाती डिस्पोजल में पानी कैसे पहुंच रहा है और वो भी सीवरेज का। इससे साफ जाहिर होता है कि बरसाती डिस्पोजल को बनाने में घोर अनियमितताएं बरती जा रही हैं। जो काम केवल 5-7 लाख रुपये में हो सकता है उसके लिए विभाग ने 70 लाख रुपये लगा दिए जो कि जनता के पैसे की बर्बादी है। बड़ी पाइप लाइन दबाकर थोड़ी ही दूरी पर स्थित सीवरेज की बड़ी लाइन तक बरसाती पानी पहुंचाया जा सकता था जिससे जलघर का पानी भी दूषित नहीं होता, लोगों के मकानों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता और पैसे की बर्बादी भी नहीं होती लेकिन प्रशासन मनमानी करके लोगों को दूषित पानी पिलाने पर अड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जलघर के साथ बनाए जा रहे बरसाती डिस्पोजल के बारे में पुन: विचार करे।