हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ ने गौ माता व अन्य बेसहारा पशुओं के लिए रखवाई पानी की टंकियां

गौमाता व बेजुबान प्राणियों की सेवा करना हर प्राणी का धर्म : डा. योगेश बिदानी

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ की हिसार शाखा की ओर से पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए निशुल्क टंकियां वितरित की गई है। सेवा संघ का कहना है कि वह हमेशा से जरूरत के अनुसार सेवा कार्य करता रहा है और भविष्य में ये सेवा कार्य जारी रहेंगे।
सेवा संघ के संरक्षक डा. योगेश बिदानी ने इस अवसर कहा कि बेजुबान प्राणियों की सेवा करना हर प्राणी का धर्म है और इसी धर्म का पालन करते हुए सेवा संघ गौमाता व बेसहारा प्राणियों के पानी का प्रबंध कर रहा है।
सेवा संघ के प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए गौ माता के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकियां रखवाई गई है। अभियान के तहत प्रांतीय प्रचार सचिव संदीप भाटिया, प्रधान विनोद गोयल, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, सचिव जतिन वधवा ने आज विभिन्न स्थानों पर पानी की ये टंकियां रखवाई। उन्होंने बताया कि अब तक संघ की ओर से प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, जिला अध्यक्ष डॉक्टर तिलक राज आहुजा, पूर्व अध्यक्ष गिरिराज शर्मा, जिला सचिव कमल कक्कड़, एडवोकेट विनोद जिंदल, गुंजन गोयल, रणवीर असीजा, दीपक गर्ग तथा अन्य सदस्यों के घर के बाहर पानी की टंकियां रखवाई गई है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ के संरक्षक के संरक्षक डा. योगेश बिदानी के निर्देशों पर ये सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं और भविष्य में भी ये सेवा कार्य जारी रहेंगे।

Related posts

आदमपुर की अनाज मंडी को किसकी लगी बुरी नजर.. लगातार आढ़तियों व किसानों के पैसे हो रहे हजम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिमांशु मिस्टर व कल्पना बनी मिस पर्सनैलिटी

3 सांसद और कई नेता पहुंचे किसानों के आदमपुर धरने पर, किसान कल करेंगे बाजार बंद और रोड जाम

Jeewan Aadhar Editor Desk