हिसार

आदमपुर हलके के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी- गोदारा

डिप्टी सीएम द्वारा भेजे पेयजल टैंकर ग्रामीणों को किए भेंट

आदमपुर,
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निरंतर जन—समस्याओं का समाधान करने में लगे हुए हैं। अभी हाल ही में आदमपुर को नगरपालिका का दर्जा मिला है और यहां पर प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं।
यह नगरपालिका जल्द ही कार्य करना शुरु कर देगी और आदमपुर को एक सुंदर शहर के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा। इसी तरह आदमपुर हलके के अन्य गांवों में भी करोड़ों की विकास परियोजनाएं प्रगति पर है। गोदारा रविवार को गांव चूली बागड़ियान व खासा महाजन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा भेजे गए पानी के टैंकरों को ग्रामीणों को भेंट करते हुए उनसे बातचीत कर रहे थे।
जेजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि हलके के विभिन्न गांवों में पानी की समस्या है, जिसका समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम ने गांवों में पानी के टैंकर भेजे हैं ताकि पानी की किल्लत का काफी हद तक समाधान हो सके। अन्य गांवों में भी जल्द ही पानी के टैंकर भेजे जाएंगे। गोदारा ने कहा कि जजपा व भाजपा गठबंधन सरकार निरंतर प्रदेश को प्रगति पर ले जाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि हलके के गांव बांडाहेड़ी, बुड़ाक, बालसमंद, खारिया, डोभी व काबरेल आदि गांवों में पेयजल समस्या को देखते हुए डिप्टी सीएम से मांग की गई है कि इन गांवों के वाटर वर्क्स के लिए किशनगढ़ ब्रांच लाखपुल के पास नहरी विभाग की भूमि पर पंप हाउस बनाकर पेयजल सप्लाई की जाए। उन्हें उम्मीद है कि इस दिशा में जल्द ही कार्य योजना बनाई जायेगी।

Related posts

3 फरवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

होम्योपैथिक पद्धति में कोरोना का इलाज संभव : डा. सुभाष

Jeewan Aadhar Editor Desk

22 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम