हिसार

राजकुमार सैनी बने सैनी सभा ट्रस्ट के महासचिव

हिसार,
सैनी सभा ट्रस्ट हिसार की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। इसमें सेवानिवृत एएफएसओ राजकुमार सैनी को महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही ओंकार सैनी को उपप्रधान, सुरेंद्र सिंह सैनी को सह सचिव, रघुवीर सिंह को वित्त सचिव, ईश्वर सैनी को सह वित्त सचिव व सुशील सैनी खोवाल को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया। महासचिव राजकुमार सैनी ने उन्हें ट्रस्ट के महासचिव पद की जिम्मेवारी दिए जाने पर सैनी सभा ट्रस्ट के संरक्षक ओमप्रकाश सीसवालिया, बलवंत सिंह व ओमप्रकाश राड़ा, प्रधान सैनी सभा ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया है। कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों ने भी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया व अपनी जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा से निभाने का विश्वास दिलाया। पूरी कार्यकारिणी ने सैनी समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लिया। महासचिव राजकुमार सैनी ने ओंकार सैनी को उपप्रधान, सुरेंद्र सिंह सैनी को सह सचिव, रघुवीर सिंह को वित्त सचिव, ईश्वर सैनी को सह वित्त सचिव व सुशील सैनी खोवाल को प्रेस प्रवक्ता बनने पर बधाई दी।

Related posts

आश्रम में गऊओं के लिए काटा गया 1 क्विंटल का केक

5—6 जून को गर्मी से मिलेगी राहत—हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना

अवैध असला व करोड़ों की सम्पति के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार