हिसार

छात्राओं पर फब्तियां कसने पर 6 मनचलों को सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की टीम ने पकड़ा

हिसार,
घर से निकले पढ़ने के लिए लेकिन रस्ते में लगे लड़कियों पर फब्तियां कसने..ऐसे ही 6 मनचलों को आज आॅप्रेशन दूर्गा के तहत सीएम फ्लाइंग, गुप्तचर विभाग और हिसार पुलिस की संयुक्त टीम ने दर दबोचा। सभी को हिरासत में लेकर फिलहाल पूछताछ चल रही है।
जानकारी के मुताबिक, करीब 11 बजे सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग की टीम एफसी कॉलेज के पास मौजूद थी। इस दौरान 2 बाइक पर सवार 6 लड़के कॉलेज में आने—जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कस रहे थे। आॅप्रेशन दूर्गा की टीम ने दोनों बाइक सवारोें को घेर कर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने मनचलों पर नकेल कसने के लिए आज से प्रदेशभर में सीएम फ्लाइंग और गुप्तचर विभाग के साथ मिलकर आॅप्रेशन दूर्गा की शुरुआत की है। आॅप्रेशन दूर्गा स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जा रहा है। इसके तहत महिलाओं और छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले, छेड़खानी करने वाले या अन्य आपत्तिजनक हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

राहुल गांधी जींद उपचुनाव में प्रचार करने नहीं आ रहे : कुमारी शैलजा

वृद्धजनों के अनुभवों से फायदा उठाएं नागरिक : डा. सैनी

शनिवार रहा हादसों के नाम, 7 वाहन आपस में टकराए

Jeewan Aadhar Editor Desk