हिसार

बच्चों का उत्साहवर्धन के लिए हर महीने हो रही प्रतियोगिताएं : दीपक योगी

योगासन प्रतियोगिता में कांता ने मारी बाजी

हिसार,
वेदामृता योगशाला के तत्वाधान में सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर के समापन पर मदन लाल ढींगड़ा पार्क बरवाला में दौड़ एवं सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दीपक योगी दुर्जनपुरिया ने बताया कि कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान अग्रोहा प्रभारी होशियार सिंह व योगाचार्य शुभम ( स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान बेंगलुरु पहुंचे। उन्होंने रैफरी की भूमिका निभाई और प्रतिभागियों को योग के गुर सिखाए। प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में कपिल, कांता, रिंपल अव्वल रहे और 108 बार सूर्य नमस्कार में लडक़ी वर्ग में प्रथम स्थान पर कांता रही जबकि वर्षा व रवीना द्वितीय स्थान तथा मीना, खुशी, रिंपल, सिद्धि व संध्या तृतीय स्थान पर रही।
लडक़ों के वर्ग में शेर सिंह प्रथम स्थान पर, पीयूष द्वितीय स्थान पर तथा कुलदीप व दीपक तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि रमेश बैटरी वाले ने विजेताओं को मेडल से सम्मानित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का हिस्सा है। बच्चों एवं युवाओं को खेलों के प्रति सजगता जरूरी है। वेदामृता योगशाला की तरफ से 200 मीटर दौड़ एवं 108 बार सूर्य नमस्कार इस बार करवाया गया। इस दौरान सुनीता महिला प्रभारी, गिना देवी, राजकुमार पूर्व पार्षद, राहुल पांचाल, सोमबीर, प्रिंस शर्मा, विजय, करण, आनंद शर्मा, हर्ष, हन्नी, समीक्षा व प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Related posts

हिसार में कोरोना संक्रमित महिला व पुरूष की मौत, लोगों में हड़कंप

Jeewan Aadhar Editor Desk

अवकाश के 3 दिन बाद खुले बैंकों के बाहर उमड़ी भीड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

ओमानंद महाराज का जन्मोत्सव के प्रथम दिन रक्तदान शिविर, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, हवन-यज्ञ, सत्संग व भंडारे के साथ मनाया