हिसार,
एक ज्वेलर्स के संचालक से बनी कोरोना की चेन टूटने की बजाय और भी लंबी होती जा रही है। ज्वेलर्स के संपर्क से अभी तक करीब सवा सौ रोगी पॉजिटिव हो चुके हैं। गुरुवार को फिर पांच रोगी ज्वेलर्स के संपर्क में आकर पॉजिटिव हुए हैं। ज्वेलर्स के भतीजे की शादी में डीजे बजाने वाला, उसकी 41 वर्षीय भाभी और 42 वर्षीय महिला रिश्तेदार, शादी में मेहंदी लगाने वाली वर्कर की 15 वर्षीय बेटी व 20 वर्षीय बेटा संक्रमित हुए हैं।
बता दें कि बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया ने खुलासा किया था कि सच ज्वेलर्स के संचालक ने घर में आयोजित कार्यक्रमों में नियमों की धज्जियां उड़ाई थी। मेकअप मंत्रा के संचालक अनिल ने खुलासा किया था कि मेरी पत्नी पॉजिटिव आते ही ज्वेलर्स को चेताया था कि अपना और परिवार का टेस्ट करवा लें मगर उन्होंने बात को टाल दिया था। इसका भयावह परिणाम सभी के सामने है। ऐसे में डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है।
उन्होंने सच्चाई जानने के लिए तीन अधिकारियों की टीम को गठित किया है। इनमें तहसीलदार, एसएचओ और इंसीडेंट कमांडर शामिल हैं। ये तीनों 28 व 29 जून को ज्वेलर्स के घर से लेकर शादी तक में आयोजित कार्यक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग, परिवार, रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क करके सच्चाई का पता लगाएंगे। जानेंगे कि वाकई में कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के उपायों काे दरकिनार किया था या नहीं। आखिर किस स्तर पर किसकी और क्या लापरवाही बरती गई जिससे कोरोना की चेन बनी, उसका पता लगाएंगे।