हिसार

सेक्टर 16-17 में इन्हासमेंट न भरने वाले फिर करेंगे रणनीति पर विचार

10 जुलाई को शाम 6 बजे शहीद भगत सिंह पार्क में बुलाई बैठक

हिसार,
सेक्टर 16-17 में जिन लोगों प्लॉटधारकों ने इन्हासमेंट नहीं भरी है, उनकी आवश्यक बैठक 10 जुलाई शनिवार को शाम 6 बजे सेक्टर 16 के शहीद भगत सिंह पार्क में होगी। बैठक में इन्हासमेंट बारे आगे की रणनीति तय की जाएगी।
सेक्टर 16-17 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दलबीर किरमारा, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जलंधरा, बलबीर सिंह कुडू, एमएस नैन एवं मनोज सैनी ने एक संयुक्त बयान में बताया कि बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए इन्हासमेंट पर सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के रवैये पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हुडा विभाग ने माननीय उच्च न्यायालय में माना है कि सेक्टरवासियों की तरफ कोई इन्हासमेंट नहीं बनती लेकिन फिर भी सरकार ने 37 से 80 प्रतिशत की छूट का शिगूफा छोडक़र न केवल सेक्टरवासियों को गुमराह किया बल्कि उनके साथ धोखा भी किया है। उन्होंने कहा कि हुडा विभाग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में इन्हासमेंट न होने की स्वीकारोक्ति से संबंधित तथ्यों पर विचार-विमर्श करते हुए इस मामले को फिर से उच्च न्यायालय के समक्ष उठाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा ताकि सेक्टरवासियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि हुडा विभाग गैर जिम्मेदारानापूर्ण रवैये से सेक्टरवासियों को बेघर करने पर तुला हुआ है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि जिन प्लॉट या मकान मालिकों ने इन्हासमेंट नहीं भरी है, वे 10 जुलाई शनिवार को शाम 6 बजे शहीद भगत सिंह पार्क में होने वाली बैठक में अवश्य पहुंचे ताकि मजबूती से विचार-विमर्श किया जा सके।

Related posts

युवती की फेसबुक हैक कर किया आपत्तिजनक फोटो अपलोड

हिसार जिले में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए

विपिन गोयल अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश सचिव नियुक्त