हिसार

एचएयू के होम साइंस कॉलेज की ओर से गांव गंगवा व मंगाली में किया गया पौधारोपण

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया कार्यक्रम

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की ओर से गांव मंगाली व गंगवा में एक पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया। कॉलेज के पारिवारिक संसाधन विभाग से डॉ. किरण सिंह के नेतृत्व मेें अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत पौधारोपण किया गया।
डॉ. किरण सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण असंतुलन ने मानव का जीना दूभर कर दिया है। दिनों-दिन बढ़ते हर प्रकार के प्रदुषण ने धरती पर जीवन को खतरे में डाल दिया है। केवल पौधारोपण करके ही पर्यावरण संतुलन को बनाया जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाते हुए उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा व आंगनवाड़ी केंद्र मंगाली में पौधारोपण किया गया। साथ ही लोगों को पौधे वितरित भी किए गए और उन्हें अन्य लोगों को पौधारोपण के लिए पे्ररित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक छह महीने के बाद यहां लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया जाएगा और सबसे स्वस्थ हरे-भरे पौधों वाले समूह को सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज की ओर से 500 पौधे इन गांवों में लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत पूरे महीने इस अभियान को चलाया जाएगा। कार्यक्रम के संचालन में डॉ. वीनू सांगवान व डॉ. प्रोमिला कृष्णा चहल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल जयभगवान शर्मा व आंगनवाड़ी के स्टाफ सदस्यों का भी सहयोग रहा।

Related posts

पैसे की जगह दी धमकी, आहत युवक ने कर ली आत्महत्या

आदमपुर : शहरवासी पानी को तरसे लेकिन जलघर का हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा, रानीबाग में घूसा जलघर का पानी

स्वामित्व योजना : 261 गांवों में चून्ना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूर्ण