दुनिया

इराक में अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट दागे, लगातार हो रहे हैं अमेरिकियों पर हमले

बगदाद,
इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को अमेरिकी दूतावास (US embassy in Baghdad) पर तीन रॉकेट दागे गए हैं। इराक की सेना ने इस हमले की जानकारी दी है। बता दें कि दो दिन पहले ही अमेरिका सेना ने दूतावास के पास घूम रहे एक ड्रोन को नष्ट किया था। इससे पहले इराकी एयरबेस पर मौजूद अमेरिकी सेना के जवानों पर 14 रॉकेट हमले हुए थे। इसमें दो लोग घायल हुए थे। इराक के साथ-साथ सीरिया में भी अमेरिकी सेना को निशाना बनाया जा रहा है।

https://twitter.com/AFP/status/1412967880405110784

खबरों के मुताबिक, दो रॉकेट बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में गिरे थे। ग्रीन जोन में कई विदेशी दूतावास और सरकारी इमराते हैं। दूतावास के एंटी रॉकेट सिस्टम ने एक रॉकेट का रुख मोड़ दिया था, वह ग्रीन जोन के पास जाकर गिरा। अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये हमले ईरानी समर्थित मिलिशिया ने किए हैं।
वट्सऐप पर न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करके करें ग्रुप को ज्वाइन
पिछले हफ्ते अमेरिका ने मिलिशिया के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक भी की थी। इन हमलों मे उनके चार लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका ने ये हमले इराकी-सीरिया बॉर्डर पर किए थे। हालांकि, ईरान ने अमेरिकी सेना पर इराक और सीरिया में किए जा रहे हमलों का समर्थन नहीं किया है।

Related posts

पाकिस्तानी नागरिकों ने खोली पोल, कहा—आम नागरिकों को खरोंच तक नहीं आई हमले में

Jeewan Aadhar Editor Desk

पहली बार हरियाणा के गुरुग्राम में होगा विश्व थोक बाजार सम्मेलन

पेट्रोल पंप सूखे,डिपार्टमेंटल स्टोर खाली, सेना से ली जायेगी मदद, ड्राइवरों के कारण ब्रिटेन में हाहाकार

Jeewan Aadhar Editor Desk