भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा, एचडीएफसी बैंक, मॉडर्न डिफेंस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा शिविर
हिसार,
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने स्थापना दिवस को सेवा और संस्कार कार्य के तहत मनाएगी। स्थापना दिवस 10 जुलाई को मनाया जाता है जिसके उपलक्ष्य में 11 जुलाई रविवार को भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा हिसार द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ऋषि नगर हिसार में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसका आयोजन सुबह 9 से 3 बजे तक रहेगा।
प्रकल्प प्रमुख विजय टक्कर एडवोकेट ने बताया कि इस वर्ष ब्लड डोनेशन कैंप में दो सहयोगी संस्थाओं का भी साथ मिल रहा है, एचडीएफसी सहयोगी के रूप में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। एचडीएफसी बैंक शिविर के लिए न केवल आर्थिक सहयोग बल्कि ब्लड डोनर्स भी उपलब्ध कराएगा। दूसरा सहयोग मॉडर्न डिफेंस स्कूल द्वारा स्कूल के संचालक मुकेश गर्ग की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी संस्था द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त तीनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में उपरोक्त ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लड डोनेशन के लिए सदस्यों का एडवांस रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही शाखा के सदस्य अपने पारिवारिक सदस्यों, मित्रगण, स्वजन को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विजय टक्कर ने बताया कि ब्लड डोनेट करने वाले सभी डोनर्स को मौके पर उनकी फोटो लेकर फ्रेम में लगा कर दी जाएगी व एक इमरजेंसी फस्र्ट एड किट दी जाएगी। इस बार शाखा का लक्ष्य 200 प्लस यूनिट का है।