हिसार

प्रतिरोध दिवस प्रदर्शन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बढ़चढ़ कर करेंगे भागीदारी : रमेश शर्मा

हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की सिंचाई विभाग शाखा की मीटिंग में लिया निर्णय

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की सिंचाई विभाग शाखा के कर्मचारियों की बैठक सेक्सन बरवाला आरडी 75 हैड पर हुई। बैठक की अध्यक्षता सिंचाई विभाग शाखा के प्रधान कुलदीप बैनीवाल ने की व संचालन मनोज शर्मा ने किया।
बैठक में यूनियन के जिला प्रधान रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार लगातार कर्मचारी व जनविरोधी फैसलें ले रही है। इसके चलते कर्मचारियों व आम जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने तथा डीए व पुरानी पैंशन बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर1 5 जुलाई को प्रतिरोध दिवस मनाते हुए ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के जनविरोधी फैसलों व कर्मचारी और दमन विरोधी नीतियों का हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन पुरजोर विरोध करती है और 15 जुलाई को प्रतिरोध दिवस पर प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बढ़चढ़ कर भागीदारी करतके हुए अपना रोष प्रकट करेंगे।
जिला प्रधान ने बताया कि प्रदेश के अनेक जिलों में डीसी रेट तय कर दिया गया है परन्तु हिसार में अभी तक डीसी रेट तय नहीं हुआ । हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की जिला कमेटी मांग करती है कि हिसार का डीसी रेट जल्द से जल्द लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि यूनियन मांग करती है कि कोरोना के नाम पर फ्रिज किए गए डीए को बहाल किया जाए व एलटीसी का भुगतान किया जाए। बैठक में बीरबल, सुरेन्द्र कुमार भ्याण, विजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार दलाल, सुनील कुमार, सुरेन व सुनील कुमार फुलिया आदि उपस्थित रहे।

Related posts

VIDEO आदमपुर में बरसात से फिर नुकसान.. सड़कों से दुकानों व घरों में घुसा पानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना : जिला की वेबसाइट पर गूगल मैप में देखे जा सकेंगे कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त

बिजली—पानी कनैक्शन बना झगड़े का कारण,9घायल