हिसार,
कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मिलगेट थाना पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार शनिवार को मनोज मदान ने अपनी फेसबुक आईडी पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाई।
मनोज मदान ने अपनी फेसबुक आईडी में पोस्ट की कि नाई ने घर-घर जाकर काटे बाल। हिसार में कर्फ्यू लगने की पूरी संभावना। 150 घर जाकर की कटिंग। डीसी कॉलोनी व एमसी कॉलोनी हुई सील और हिसार में रेड जोन में है।
आरोपी ने ये पोस्ट एक ग्रुप में भी साझा की। इसकी ईएचसी विजय सिंह ने स्क्रीन शॉट लेकर थाने में जमा करवाई। मामले में पुलिस ने ईएचसी विजय सिंह की शिकायत पर मनोज मदान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।