करनाल हरियाणा

विडियो देखे, पुलिस ने क्या किया जेबीटी नवचयनित महिला टीचर्स के साथ


करनाल

शिक्षा विभाग द्वारा कम्बाइंड मैरिट सूचि में लोवर मैरिट में आने वाले नवनियुक्त जेबीटी को स्पीकिंग ऑर्डर पारित किया हैं। इसके तहत अगले हफ्ते में मेरिट के आधार पर ज्वाइन कर चुके जेबीटी अध्यापकों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए गए है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

निर्देश पत्र की जानकारी मिलते ही हजारों नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों में आक्रोश फ़ैल गया है। इन शिक्षकों ने रविवार को राजकीय जेबीटी संघर्ष समिति के बैनर तले करनाल में मुख्यमंत्री के ओएसडी के आवास का घेराव किया ।
ये भी पढ़े—जेबीटी नवचयनित के साथ अन्याय क्यों??
लेकिन पुलिस ने अपने हको के लिए आंदोलन कर रहे टीचर्स को काफी बेदर्दी से वहां से हटाया और करनाल से असंध पुलिस थाने में ले आई। महिला टीचर्स को जबरन बसों में ड़ाला गया। आरोप है कि इस दौरान महिला टीचर्स पर पुलिसकर्मियों ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।

Related posts

अब चालान भरा जायेगा मौके पर—नहीं होगा समय खराब

आखिर रोडवेज कर्मचारियों के आगे झूकी सरकार, अधिकतर मांगे मानी, 28 दिसंबर की हड़ताल हुई स्थगित

Jeewan Aadhar Editor Desk

विकलांग से दिव्यांग बने,परंतु समस्याएं जस की तस