हिसार

उत्तराखंड सरकार ने रद की कावड़ यात्रा, न जाएं कोई नागरिक : डीआईजी राणा

सोशल मीडिया पर कावड़ यात्रा से संबंधित भ्रामक या भडक़ाऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई

हिसार,
हिसार के डीआईजी बलवान सिंह राणा ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने वैश्विक कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर कावड़ यात्रा, मेला-2021 को रद कर दिया है। इसलिए जिले का कोई नागरिक कावड़ यात्रा या मेला में शामिल होने के लिए प्रस्थान न करें।
डीआईजी बलवान सिंह राणा ने गुरूवार को कहा कि इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के चलते आमजन की सुरक्षा के लिए श्रावण मास में आयोजित होने वाले कावड़ यात्रा, मेला को रद किया गया है। ऐसे में कोई भी नागरिक कावड़ यात्रा या मेला में शामिल होने के लिए न जाएं। कोई भी नागरिक कावड़ यात्रा या मेला के लिए प्रस्थान करता पाया गया तो उसके विरूद्घ कार्रवाई की जा सकती है। उत्तराखंड सरकार ने भी यह हिदायत जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इस उद्देश्य के लिए आवागमन करता पाया गया तो उस पर कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज तथा मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंंने आम जनता से यह भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर कावड़ यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक या भडक़ाऊ पोस्ट ना डालें और ना ही इस तरह की किसी भी पोस्ट को अग्रेषित करें। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की हर गतिविधि की निगरानी की जायेगी।

Related posts

आदमपुर : घर में घुसकर पड़ोसन ने पुत्र के साथ मिलकर फोड़ा सिर, मामला दर्ज

फीचर फोन व टेलीफोन वाले नागरिकों को भी मिलेगा आरोग्य सेतु सेवा का लाभ : उपायुक्त

संघर्ष समिति के नेता को निलंबित करने पर भड़के रोडवेज कर्मचारी, प्रदर्शन कर जताया रोष