हिसार,
आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार इकाई की ओर से 8 नवम्बर को सुबह 6.15 बजे से 8.30 बजे तक श्री श्री रविशंकर की वाणी में राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन दिव्य-सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन किया जाएगा। सुमेरु संध्या स्टेट कॉर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि जिन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग पार्ट—1 कोर्स या येस प्लस कोर्स पूरा किया हैं, उन सभी सदस्यों के लिए, संपूर्ण विश्वभर में आर्ट ऑफ लिविंग के केन्द्र, साप्ताहिक सत्र आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान साधक संगीतमय योगासन, सूर्य-नमस्कार, पद्म साधना, ध्यान, प्राणायाम तथा दिव्य सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करते हुए परमानन्द एवं दिव्य-ऊर्जा की सुखद अनुभूति अर्जित कर पाएंगे। यह सत्र आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक निशुल्क संचालित करते हैं।