हिसार

हसला से जुड़े प्राध्यापकों ने कोरोना रिलीफ फण्ड में दिया 12.90 करोड़ से अधिक योगदान : दलबीर पंघाल

हिसार,
हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के जिला प्रधान दलबीर पंघाल ने आज एक बयान जारी कर बताया कि 3 अप्रैल तक 20785 प्राध्यापक साथियों ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में अनुदान राशि /अंशदान जमा करवा दी है । इसमें हिसार जिला के 1400 प्राध्यापक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हसला राज्य कार्यकरिणी , जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी सभी प्राध्यापक साथियों को इस नेकी के कार्य में दिखाई गई दरियादिली के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देती हैं।
जिला प्रधान ने कहा कि संगठन गरीब जनता के प्रति स्कूल प्राध्यापकों की संवेदनशीलता एवं प्यार की सराहना करता है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय त्रासदी के दौर में आपकी उत्कृष्ट देश सेवा अन्य कर्मचारी संगठनों एवं समाजसेवी संगठनों के लिए मिसाल बनकर सामने आई है । आपके उच्च मानवीय मूल्यों से समाज के अनेकों अनेक लोग व संगठन भी प्रेरित हुए हैं। जिला प्रधान दलबीर पंघाल ने बताया कि 77.24 प्रतिशत प्राध्यापकों के 12 करोड़ 90 लाख 22 हजार तीन सौ छहत्तर रु ( 129022376 /- रु ) हरियाणा कोरोना रिलीफ फण्ड में जमा हो चुकें हैं। संगठन को विश्वास है कि शत-प्रतिशत साथी अतिशीघ्र अपना अंशदान करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में सरकार, संगठनों एवं आम जनता सभी को एकजुट होकर जीत हासिल की जा सकती है।

Related posts

सातरोड के पास सेक्टर 27-28 में लगेगी जनता मार्केट

विधायक जोगीराम सिहाग ने किया आंदोलनकारी पीटीआई शिक्षकों का समर्थन

33वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में काजल और प्रवीण बने बेस्ट एथलीट