हिसार

एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय में चलाया पौधरोपण अभियान

पौधरोपण के लिए मॉनसून का मौसम अनुकूल : डॉ.राजपाल

हिसार,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान परिषद की ओर से कई पौधे लगाए गए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उकलाना इकाई के अध्यक्ष डॉ. राजपाल ने पहला पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने पेड़-पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक विद्यार्थी पौधारोपण अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। ऐसा करने से जहां प्रदेश सरकार के पौधारोपण अभियान को बल मिलेगा वहीं क्षेत्र में हरियाली होने के साथ-साथ भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मॉनसून के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए क्योंकि यह मौसम पौधों के फलने फूलने का अनुकूल मौसम माना जाता है। इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री विनय भारद्वाज, संजय व कुलदीप भी मौजूद रहे।

Related posts

गेहूं उठान को लेकर एसडीएम चहल ने ली अधिकारियों की बैठक

ओलपिंक महिला हॉकी टीम की सदस्य रही हिसार की दोनों बेटियों को सम्मानित करेगी एलआईसी

चक्का जाम के लिए तैयार रहें रोडवेज कर्मी : बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk