कैमरी गांव है शर्मिला की जन्मस्थली, सविता पूनिया व उदिता ने लिया हिसार में प्रशिक्षण
टीम की सफलता पर कोच आजाद सिंह मलिक, प्रवीणा सिहाग, राजेन्द्र सिहाग व समाजसेवी योगराज ने दी बधाई
हिसार, (राजेश्वर बैनीवाल)।
टोक्यो ओलंपिक में सेमिफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की तीन खिलाडिय़ों का हिसार से संबंध रहा है। इनमें सविता पूनिया, उदिता व शर्मिला शामिल है। सविता पूनिया इस समय टीम की उप कप्तान एवं गोलकीपर है। टीम की सफलता के साथ ही जिलेभर के हॉकी प्रेमी व इन खिलाडिय़ों के कोच खुशी में हैं।
जी हां, टोक्यो ओलंपिक में सेमिफाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की तीन खिलाड़ी हिसार से संबंधित रही है। सिरसा के गांव जोधकां में जन्मी सविता पूनिया ने लंबे समय तक हिसार के साई सेंटर में प्रशिक्षण लिया है। जैसे ही टीम की कामयाबी की सूचना खेल प्रेमियों तक पहुंची तो हिसार में भी जश्न का माहौल रहा। भारतीय टीम की उप कप्तान व गोलकीपर सविता पूनिया ने कई वर्ष तक हिसार के साई में खेल अभ्यास किया और यहीं से खेल की बारीकियां सीखकर भारतीय टीम का हिस्सा बनी। आज जब भारतीय टीम सेमिफाइनल में पहुंची तो हर तरफ सविता के नाम की चर्चा थी।
इसी तरह फॉरवर्ड प्लेयर और खेल विभाग में सीनियर हॉकी कोच उदिता हिसार के पुलिस लाइन की रहने वाली है। उदिता शुरू से ही हॉकी खिलाड़ी बनने की इच्छुक थी जिस पर परिजनों ने उसका अभ्यास भी शुरू करवा दिया लेकिन पिता की मौत कुछ दिन उनके अभ्यास में आड़े आई। इसके बावजूद उदिता ने हिम्मत नहीं हारी और पिता की मौत के बाद उनका सपना साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की। उदिता ने हिसार में ही खेल अभ्यास कर बेहतर प्रदर्शन किया और भारतीय टीम का हिस्सा बनीं।
टीम की एक अन्य खिलाड़ी शर्मिला भी हिसार के गांव कैमरी की निवासी है। काफी प्रयत्नों के बाद भी शर्मिला को कभी हिसार व हरियाणा से खेलने का मौका नहीं मिल पाया लेकिन कोच प्रवीणा सिहाग व राजेन्द्र सिहाग ने हिम्मत नहीं हारी और अथक प्रयास करके शर्मिला का चंडीगढ़ अकेडमी में दाखिला करवाया। वहां से शर्मिला ने सफलता की सीढिय़ां चढऩा शुरू किया और आज वह इस मुकाम पर है। जानकार बताते हैं कि कोच प्रवीणा सिहाग ने कैमरी स्कूल में पोस्टिंग के दौरान शर्मिला के रूप में हीरे की पहचान की थी उनकी पहचान का उदाहरण आज शर्मिला के प्रदर्शन के साथ ही मिल गया।
समाजसेवी व हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये लंबे समय से प्रयासरत योगराज शर्मा ने भारतीय टीम के सेमिफाइनल में पहुंचने पर खुशी जताई है। उन्होंने टीम की सफलता पर लड्डू बांटे और टीम के फाइनल में जीत की कामना की। उन्होंने मुख्यमंत्री व खेल मंत्री से सविता पूनिया के श्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत टीम के सेमीफानल में पहुंचने पर पांच करोड़ रुपये व सविता के लिए एचसीएस पद की नौकरी की घोषणा करने की भी मांग की।
सविता व उदिता के कोच आजाद सिंह मलिक ने टीम की सफलता पर प्रसन्नता जताई और कहा कि आज भारतीय टीम ने अच्छी लग्न से खेलते हुए कोई चूक नहीं की। यदि मामूली सी चूक हो जाती तो ये सफलता मुश्किल थी लेकिन भारतीय टीम ने एकजुटता व तन्मयता से खेलते हुए भारतीय टीम को सेमिफाइनल तक पहुंचाया, जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।
खिलाड़ी शर्मिला की कोच प्रवीणा सिहाग ने शर्मिला की उपलब्धि पर खुशी जताई है। प्रवीणा सिहाग ने बताया कि टीम की सफलता के बाद उन्होंने शर्मिला से बात की और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का सफर यही नहीं रूकेगा बल्कि गोल्ड लेकर ही टीम भारत आएगी।