हिसार

हिसार : हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका

अग्रोहा,
लांधड़ी से श्यामसुख जा रही सड़क पर अल सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद यहां फेंका गया है। मृतक की पहचान श्यामसुख निवासी 30 वर्षीय राजा के रूप में हुई है। शव खेतों के साइड में लगी कंटीली तारों में फंसा हुआ था, जिसको देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही अग्रोहा पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।

मृतक राजा धांसू गांव में रह रहा था और खेतीबाड़ी करता था। मृतक के गले पर काले रंग का निशान मिला है। ऐसे निशान अक्सर गले में रस्सी डालकर खींचने से बनता है। पुलिस के अनुसार, राजा को रस्सी से गला घोंटकर मारा गया और उसके बाद किसी वाहन में डालकर उसके शव को सड़क किनारे फेंका गया है।

मृतक के पैरों में या आसपास चप्पल भी नहीं मिली हैं। इसके अलावा शव पानी में भीगा हुआ है, जिससे पता चलता है कि शव को देर रात को यहां फेंका गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया है और परिवारवालों को इस बारे में सूचना दे दी गई है


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

9 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मांगों का समाधान तो दूर अधिकारी बातचीत भी नहीं कर रहे : गंगाराम मौण

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोई भी अनपढ़, अपराधी और डिफॉल्टर नहीं लड़ेगा निगम चुनाव : विधायक डा. कमल गुप्ता