हिसार

आदमपुर के जवाहर नगर में बनाया कंटेनमैंट व बफर जोन, जांच से पहले व्यक्ति को क्वारटाइंन सैंटर में रखने की हो व्यवस्था

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर के मेन बाजार व जवाहर नगर में 2 दिन मेें लगातार 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने वीरवार को जहां जवाहर नगर में कंटेनमैंट व बफर जोन बनाया है वहीं मेन बाजार में जोन बनाने के लिए दुकानों का सर्वे किया गया। जवाहर नगर में मुम्बई से आए 25 वर्षीय युवक की मंगलवार 16 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। केस मिलने के बाद प्रशासन ने जवाहर नगर में गिरधारी पुत्र बुधराम के घर, जगदीश पुत्र परमानंद के घर तथा देशराज पुत्र संजय के घर के बीच के क्षेत्र को कंटेनमैंट जोन जबकि जवाहर नगर के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। उपमंडल अभियंता सत्यनारायण को कंटेनमैंट जोन व बफर जोन का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है जो कंटेनमैंट जोन के निवासियों को सभी आवश्यक वस्तुओं की घर पर ही आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे। नहरी विभाग के एस.डी.ओ. धर्मबीर डांगी इंसीडैंट कमांडर होंगे जो कंटेनमैंट जोन के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

इसके अलावा आदमपुर के नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार की देखरेख में डा.रामनिवास व टीम ने मेन बाजार का सर्वे किया। दिल्ली से लौटा आदमपुर मेन बाजार निवासी 38 वर्षीय युवक की बुधवार 17 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। केस मिलने के बाद मेन बाजार की 5-5 दुकानें व सामने की लाइन में 11 दुकानों तक कंटेनमैंट व बफर जोन बनाया जाएगा।

वहीं मेन बाजार में केस मिलने के बाद दुकानदारों में भय का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों को घर में भेजने से पहले जांच या टैस्ट के बाद स्थानीय क्वारंटाइन सैंटर में भेजना चाहिए। अगर व्यक्ति की रिपोर्ट नैगेटिव आती है तभी घर भेजना चाहिए। कंटेनमैंट व बफर जोन बनने से जहां प्रशासन के अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य अधिकारियों व कर्मियों को ड्यूटियां लगाई जाती है वहीं दुकानदारों का भी कामधंधा बंद हो जाता है। यहां तक की लोग भी अपने घरों से बाहर नही जा सकते। लोगों ने सरकार व प्रशासन से इस बारे में ध्यान देकर ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि परेशानी से बचा जा सके।

Related posts

हिसार : 17 साल की लड़की से दुराचार, गोलियां देकर करवाया गर्भपात

Jeewan Aadhar Editor Desk

विधायक जोगीराम सिहाग ने किया आंदोलनकारी पीटीआई शिक्षकों का समर्थन

प्राणनाथ प्राणामी ग्रुफ ऑफ कॉलेजिज में उपाधि वितरण समारोह आयोजित