हरियाणा

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को धमकी, जांच आरंभ

नई दिल्ली,
दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर के जिलों में मंगलवार सुबह लोगों के मोबाइल फोन नंबर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को धमकी देने की रिकार्डेड फोन कॉल आ रही हैं। इनमें बोलने वाले की आवाज तो एक ही तरह की है मगर ये फोन कॉल अलग-अलग नंबरों से आ रही हैं। आधे घंटे के अंतराल में एक बार नहीं दो बार ये फोन आ रहे हैं। लोग इन फोन कॉल को सुनकर हैरान हैं। वहीं, सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

फोन कॉल करने वाला कौन है, यह पता लगाने के लिए हरियाणा सीआइडी जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह आवाज गुरपतवंत सिंह पन्नू की है। इस फोन कॉल में यह भी कहा जा रहा है कि किसान संगठनों के आंदोलन के समर्थन में इस बार 15 अगस्त को सीएम मनोहर लाल को तिरंगा नहीं फहराने देंगे।

बता दें, यह फोन कॉल तब आ रही है जब इंटरनेट मीडिया पर लोगों को भड़काने व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जेल में बंद किसान नेता दलबीर सिंह की नियमित जमानत की मांग पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस मामले में हाई कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा हुआ है। दलबीर सिंह की तरफ से पैरवी के लिए कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश होंगे।

इन फोन कॉल के बीच में खालिस्तान समर्थक भिंडरावाला को शहीद बताते हुए उसकी तथाकथित आवाज का संदेश भी सुनाया जा रहा है।

वहीं, इस संबंध में हरियाणा से सीएम मनोहर लाल का कहना है कि 15 अगस्त को लेकर धमकी भरे कॉल की मुझे जानकारी है। मेरे पास सीधे ऐसी कोई कॉल नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हमारी व्यवस्था चाक चौबंद है। एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। पन्नू का विषय बहुत पुराना है। हम ऐसे किसी भी विषय को पनपने नहीं देंगे।बता दें, हरियाणा सरकार ने सीएम मनोहर लाल को आ रहे इन फोन कॉल की जांच के आदेश दे दिए हैं।खालिस्तान समर्थकों से सख्ती से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से तैयार है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

एक लाख रुपए से कम आमदनी वालों को मिलेगा बिना ब्याज के पैसे

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश व वांछित अपराधी देवेन्द्र उर्फ बिच्छू साथियों सहित गिरफ्तार

स्कूल में छात्रों पर चाकू से हमला, 6 छात्र घायल—2 की हालत गंभीर