करीब 72 करोड़ की संपत्ति प्रशासन कर चुका कुर्क
गाज़ीपुर,
उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के परिजनों की संपत्ति ज़ब्त की है। ज़ब्त की गई संपत्ति में एक आलीशान मकान शामिल है। इससे पहले नवम्बर 2020 में योगी सरकार द्वारा मुख्तार अंसारी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई थी।
उत्तर प्रदेश: गाज़ीपुर में पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के परिजनों की संपत्ति ज़ब्त की।
सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया, "गैंगस्टर की धारा 14(1) के अंतर्गत गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके साले के भवन निर्माण को ज़ब्त किया गया। इस भवन की कीमत 1,18,00,000 रुपए है।" pic.twitter.com/m1cli1RFim
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2021
सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया, “गैंगस्टर की धारा 14(1) के अंतर्गत गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके साले के भवन निर्माण को ज़ब्त किया गया। इस भवन की कीमत 1,18,00,000 रुपए है।”
बता दें, इससे पहले यूपी सरकार मुख्तार अंसारी के होटल गजल को ध्वस्त कर चुकी है। इसके बाद गाजीपुर सदर क्षेत्र में मुख्तार की पत्नी और सालों के नाम रजिस्टर्ड 28 करोड़ 58 लाख की संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है।
मुख्तार पर शिकंजा कसती पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच लगभग 72 करोड़ की संपत्ति पर कुर्की और अवमुक्त कराने की कार्रवाई हो चुकी है। एसपी के अनुसार मुख्तार की पत्नी और उनके सालों पर कार्रवाई गैगस्टर एक्ट के तहत एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद आरंभ हुई है।