दुनिया

अफगान एयरफोर्स ने तालिबान के ठिकाने को बम से उड़ाया : Video


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

कंधार,
अफगानिस्तान की एयरफोर्स ने मंगलवार को तालिबान आतंकवादियों के ठिकाने पर बम बरसाए हैं। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार कंधार के दांड जिला, जिसे तालिबान आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है, वहां पर एक आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की गई जिसमें कई तालिबान आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है और कई आतंकवादी घायल भी हुए हैं। अफगान एयर फोर्स ने एयर स्ट्राइक का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आतंकवादियों का ठिकाना बुरी तरह से ध्वस्त होता नजर आया और भारी धमाका दिखा।

इससे पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश में बढ़ती हुई हिंसा के लिए अमेरिकी सैनिकों की तेजी से हो रही वापसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि उनकी सरकार अब तालिबान के बढ़ते हुए प्रभाव से प्रांतीय राजधानियों के अलावा प्रमुख शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगी। गनी ने पिछले कुछ महीनों से तालिबान और अफगान सरकारी बलों के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर सांसदों से तालिबान के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होने तथा लामबंदी अभियान का समर्थन करने का आग्रह किया है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आखिरकार झुक ही गया पाकिस्तान

पाकिस्तान में बड़ा रेल हदसा, 34 मरे—62 घायल, कई डिब्बों तक नहीं पहुंच पाई रेस्क्यू टीम

सऊदी अरब के रॉयल पैलेस के पास हुई भारी गोलीबारी, तख्तापलट की अटकलें