हिसार

गुरू जम्भेश्वर विवि. के प्रोफेसर जीपीआई के तकनीकी सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में आमंत्रित

हिसार,
वाशिंगटन स्थित संगठन जियोलॉजी इन द पब्लिक इंटरेस्ट (जीपीआई) ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के प्रोफेसर आर. भास्कर को जीपीआई की तकनीकी सलाहकार परिषद (टीएसी) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। जीपीआई की तकनीकी सलाहकार परिषद वैज्ञानिक एवं तकनीकी मार्गदर्शन के अतिरिक्त मौजूदा एवं प्रस्तावित गतिविधियों तथा कार्यक्रमों का मार्गदर्शन करती है। टीएसी के सदस्य अत्यधिक सम्मानित और योग्य भू-वैज्ञानिक हैं, जो सभी वातावरणों में विभिन्न प्रकार के भूगर्भिक मुद्दों का समाधान कर सकते हैं।
टीएसी की अध्यक्षता मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के पूर्व शिक्षक डॉ. रसेल हार्मन, मिनरलॉजी, जियोकेमिस्ट्री, पेट्रोलॉजी और ज्वालामुखी के जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका डिवीजन के पूर्व अध्यक्ष और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ जियोकेमिस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष द्वारा की जाती है। अन्य टीएसी सदस्यों में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ अर्थ साइंसेज के विशिष्ट प्रोफेसर डॉ. विलियम बेरी लियोन, यूएस नेशनल वाटर सेंटर, अलबामा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ फ्रेड एल ओग्डेन, कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी में भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ एलेन ई वोहल, पृथ्वी विज्ञान विभाग, लंदन विश्वविद्यालय, यूके के डॉ. एल्डर्टन, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे, कैलिफ़ोर्निया के वरिष्ठ शोध हाइड्रोजियोकेमिस्ट तथा एप्लाइड जियोकेमिस्ट्री के सहयोगी संपादक डॉ. यूसुफ खारका, राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक एवं खनन सर्वेक्षण, बोलीविया के कार्यकारी निदेशक डॉ. ओस्वाल्डो एर्स बरगोआ शामिल हैं।

Related posts

नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस व सामाजिक संस्थान व जनता को मिल कर करना होगा काम : एसपी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने दिया लडक़ा-लडकी एक समान होने का संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

टीम नारी गौरव शक्ति ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

Jeewan Aadhar Editor Desk