हिसार

दिल्ली जंतर-मंतर तक पैदल यात्रा के लिए पांच को कूच करेंगे हिसार के राजेश हिन्दुस्तानी

सरकार की पूंजीवादी सोच को बदलने के लिए सडक़ से संसद तक आवाज उठाएंगे

हिसार,
‘जागो मानव-बनो इंसान’ संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता एवं आजाद भारत आंदोलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि वे आजाद भारत आंदोलन के तत्वावधान में आगामी 5 अगस्त को दिल्ली जंतर-मंतर के लिए रवाना होंगे। फव्वारा चौक स्थित क्रांतिमान पार्क में प्रात: 11 बजे एकत्रित होकर अन्य लोगों के साथ दिल्ली के लिए कूच करेंगे। जंतर-मंतर से संसद तक पैदल यात्रा के माध्यम से ही पहुंचा जाएगा। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि यह यात्रा कार्पोरेट घरानों व पंूजीवादी ताकतों के सामने आत्मसमर्पण करती जा रही केंद्र सरकार के खिलाफ है। जिस प्रकार से पूंजीपति वर्ग देश में हावी होता जा रहा है वैसे ही देश में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, भूखमरी बढ़ती जा रही है। आम जरूरत की चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर होती हैं और सरकार लगातार गरीब वर्ग की बजाय पूंजीपतियों को ही ऊपर उठा रही है। पहले देश में इसी तरह से कंपनियां आई थीं जिन्होंने भारत को गुलाम बना लिया था अब फिर से वैसे ही हालात केंद्र सरकार पैदा कर रही है जिसके प्रति उसे गंभीरता से सोचना होगा और पूंजीवादी सोच को छोडक़र आम लोगों के हितों का साधने पर जुटना होगा। सरकार को पूंजीवादी ताकतों के दबाव से बाहर लाने के लिए हम लोग 5 अगस्त को क्रांतिमान से रवाना होंगे और पूंजीपतियों की बजाय आम जनता के हित सरकार की प्राथमिकता हो यही संदेश दिया जाएगा।
राजेश हिन्दुस्तानी ने महाबीर कालोनी जलघर में बने सीवरेज डिस्पोजल में फिर से सीवरेज का गंदा पानी आने की बात कही जबकि यह केवल बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाया यगा डिस्पोजल है। इसी बात का अंदेशा हम शुरू से जाहिर करते आ रहे हैं कि किसी भी समय सीवरेज का यह गंदा पानी जलघर में मिल सकता है लेकिन बार-बार विरोध के बावजूद भी जलघर में डिस्पोजल का निर्माण किया गया है।

Related posts

क्रांतिकारी खुदीराम बोस ने दी देश के लिए शहादत: डूडी

आदमपुर : जवाहर नगर में घर में घुसकर पूर्व सरकारी अधिकारी पर लोहे की राड से हमला

आवास योजना की किश्तें लेकर मकान पूरा न करवाने वालों के खिलाफ करें कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त