हिसार

लाईफ पैशन महिला ग्रुप का मेहंदी पेंटिंग सेमिनार 10 को : प्रीति

हिसार,
लाईफ पैशन महिला ग्रुप की ओर से सावन तीज के अवसर पर पेंटिंग एवं मेहंदी सीखो का आनलाईन वर्चुअल सेमिनार 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। ग्रुप की अध्यक्ष प्रीति ढिंढोरिया ने बताया कि ग्रुप की ओर से इस सेमिनार में महिलाओं को मेहंदी एवं पेंटिंग रचनाओं के बारे में सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया इससे पहले भी ग्रुप की ओर से कविताएं संगीत तथा अन्य अलग—अलग गतिविधियों पर भी सैशन बच्चों एवं महिलाओं ने मिलकर आयोजित किए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कोरोना के कारण बच्चे स्कूल से वंचित है व महिलाओं को मनोरंजन तथा अलग अलग गतिविधियों के मुख्य रूप जोड़ना है।

Related posts

पेटवाड़ के छोरे ने मारी बाजी, बना असिस्टेंट कमांडेंट

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुर्जनपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा, युवक की मौत

युवा स्वर्णकार संगठन का रक्तदान शिविर 5 को : सोनी

Jeewan Aadhar Editor Desk