हिसार

लाईफ पैशन महिला ग्रुप का मेहंदी पेंटिंग सेमिनार 10 को : प्रीति

हिसार,
लाईफ पैशन महिला ग्रुप की ओर से सावन तीज के अवसर पर पेंटिंग एवं मेहंदी सीखो का आनलाईन वर्चुअल सेमिनार 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। ग्रुप की अध्यक्ष प्रीति ढिंढोरिया ने बताया कि ग्रुप की ओर से इस सेमिनार में महिलाओं को मेहंदी एवं पेंटिंग रचनाओं के बारे में सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया इससे पहले भी ग्रुप की ओर से कविताएं संगीत तथा अन्य अलग—अलग गतिविधियों पर भी सैशन बच्चों एवं महिलाओं ने मिलकर आयोजित किए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कोरोना के कारण बच्चे स्कूल से वंचित है व महिलाओं को मनोरंजन तथा अलग अलग गतिविधियों के मुख्य रूप जोड़ना है।

Related posts

प्रणामी स्कूल में प्राचार्य सिहाग ने फहराया तिरंगा

आदमपुर : अनाज मंडी में कमीशन का खेल, अधिकारी खुद के फायदे के लिए सरकार को लगवा रहे करोड़ों का चूना

महिला के पोस्टमार्टम के दौरान हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस आई हरकत में