हिसार

लाईफ पैशन महिला ग्रुप का मेहंदी पेंटिंग सेमिनार 10 को : प्रीति

हिसार,
लाईफ पैशन महिला ग्रुप की ओर से सावन तीज के अवसर पर पेंटिंग एवं मेहंदी सीखो का आनलाईन वर्चुअल सेमिनार 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। ग्रुप की अध्यक्ष प्रीति ढिंढोरिया ने बताया कि ग्रुप की ओर से इस सेमिनार में महिलाओं को मेहंदी एवं पेंटिंग रचनाओं के बारे में सिखाया जाएगा। उन्होंने बताया इससे पहले भी ग्रुप की ओर से कविताएं संगीत तथा अन्य अलग—अलग गतिविधियों पर भी सैशन बच्चों एवं महिलाओं ने मिलकर आयोजित किए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कोरोना के कारण बच्चे स्कूल से वंचित है व महिलाओं को मनोरंजन तथा अलग अलग गतिविधियों के मुख्य रूप जोड़ना है।

Related posts

आदमपुर में भाजपा नेता के ‘सम्मान समारोह’ पर गरमाई राजनीति

आदमपुर मतलब रक्तदानियों का शहर, 18 से 65 साल तक के लोगों ने किया रक्तदान

मनोहर सरकार का प्रचार करने में लगे कलाकार, 91 गांवों में कर चुके कार्यक्रम आयोजित