हरियाणा हिसार

प्यार का दुश्मन बना जमाना तो प्रेमी—प्रेमिका ने चुना मौत का रास्ता

हिसार
गांव लाडवा के युवक-युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक-युवती का शव एक साथ गांव से भगाना जाने वाले मार्ग पर स्थित हैफेड गोदाम के पास मिले हैं। सुबह इस घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस की फोरेन्सिक टीम ने भी दौरा किया। आरंभिक जांच में पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग के साथ देख रही है। वहीं इस घटना का पता चलते ही गांव में भी चर्चाएं आरंभ हो गईं।
पुलिस इस मामले को गंभीरता के साथ इसलिये भी देख रही है कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मरे युवक-युवती में से युवक 22 वर्षीय अमित अगड़ी जाति से संबंध रखता है और करीबन 18 वर्षीय युवती पिछड़ी जाति से संबंध रखती है।
पुलिस को पता चला है कि युवक बारहवीं पास था और युवती ने हाल ही में दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। पुलिस को यह भी पता चला है कि युवती बीती शाम 4 बजे खेलने के लिए घर से निकली थी और उसके बाद परिवार को उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया था।

Related posts

बकाया संपत्ति कर जमा करवाने के लिए 1 सप्ताह की मोहलत

नई शिक्षा नीति में प्राइवेट शिक्षा पर ज्यादा जोर, जिम्मेवारी से बचने का प्रयास : श्योराण

बालसमंद में विशाल फ्री ओपीडी कैंप का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk