हिसार

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से गरीब परिवार होंगे लाभांवित : उपायुक्त

पात्र व्यक्तियों का चयन करने के लिए जिले में 16 कमेटियों का किया गठन

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले में लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है। पात्र व्यक्तियों का चयन करने के लिए जिले के विभिन्न 16 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा चुके है।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जिले के अति गरीब परिवारों की पहचान की जाएगी। योजना के तहत जिले के पात्र व्यक्तियों की पहचान करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। योजना के तहत जिन छह विभागों को पात्र व्यक्तियों का चयन करके उनको मुख्य योजनाओं के तहत लाभांवित करने के निर्देश दिए गए हैं उनमें विकास एवं पंचायत विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग तथा पशुपालन एवं डेïयरी विकास विभाग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 16 कमेटियों का गठन किया गया है, जिनमें ग्रामीण स्तर पर 9 तथा शहरी क्षेत्र में 7 कमेटियां शामिल हैं।
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी पात्र व्यक्तियों का चयन करके सूची शीघ्र जिला मुख्यालय पर भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित व्यक्तियों को योजना का लाभ दिया जा सकें।

Related posts

आदमपुर में सरकारी विभाग द्वारा परोसी जा रही बिमारियां

सेक्टर 14 से युवती हुई लापता, केस दर्ज

आदमपुर : प्रोफेसर कॉलोनी में सिवरेज व्यवस्था बद्हाल, विभाग ने पल्ला झाड़ा—लोग परेशान