हिसार

हिसार : किसानों ने किया डिप्टी सीएम का विरोध, काले झंडे दिखाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

हिसार,
सिरसा से दिल्ली जाते समय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को रामायण टोल पर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने उप मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान टोल पर मची अफरा-तफरी के बीच उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गाड़ी को दूसरी साइड से निकालकर हांसी की ओर रवाना किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जजपा विधायक देवेंद्र बबली के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। जब इस बात की सूचना रामायण टोल पर धरने पर बैठे किसानों तक पहुंची तो किसान विरोध के लिए टोल की सभी लेन पर जमा हो गए। हालात काबू करने के लिए एसपी नितिका गहलोत सुरक्षाबल के साथ टोल पर मौजूद थी।

जब दुष्यंत चौटाला टोल के पास पहुंचे तो किसानों ने हांसी की ओर निकलने वाली लेन को बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उप मुख्यमंत्री के काफिले को हिसार की ओर जाने वाली लेन से पास करवाया। रामायण टोल पर इससे पहले डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, जजपा विधायक जोगीराम सिहाग, बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का विरोध हो चुका है।

Related posts

मोडाखेड़ा से नाबालिग युवती लापता

उकलाना बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बसों से तेल चुराने का प्रयास

26 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम