हिसार

जलशक्ति अभियान की जागरूकता बारे विभिन्न विभागों की जिम्मेवारी तय की : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि जलशक्ति अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
उपायुक्त ने जलशक्ति अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा तरू यात्रा, प्रभात फेरियां तथा मैराथन दौड़ (ग्रामीण) आयोजित की जा रही है। तरू यात्रा के तहत पौधारोपण, जल संरक्षण तथा जागरूकता रैली के विभिन्न 500 कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों में अब तक 413 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में महाबीर स्टेडिय़म (हिसार), खरड़-अलीपुर, कालीरावण, खासा, ढ़ाणी मोहब्बतपुर तथा नाड़ा गांव में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कैच दा रेन कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं, ताकि आम नागरिकों को जलशक्ति अभियान के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी मिल सकें।
उपायुक्त ने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा), वन विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग, बिजली निगम, कृषि विभाग, नगर योजनाकार विभाग, तथा स्थानीय निकाय विभाग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को इस अभियान से जुडे विभिन्न कार्यों को चरणबद्घ ढंंग से निर्धारित समयावद्घि में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

हिसार : कोरोना ने ले ली समाजसेवी और एक महिला की जान, गहनों के साथ हुआ महिला का अंतिम संस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला में लगातार जरूरतमंद के लिए की जा रही भोजन की व्यवस्था : विनोद गुप्ता

शरीर के साथ मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाता नशा : मक्खन बिश्नोई