यमुनानगर हरियाणा

छात्र के हमले से प्रिंसिपल की मौत, पुलिस कर रही है छात्र से पूछताछ

यमुनानगर,
थॉपर कॉलोनी में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट ने महिला प्रिंसिपल को गोली मार दी। जख्मी प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा की करीब 2 घंटे बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी स्टूडेंट को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि कॉमर्स के इस विद्यार्थी को इसकी हरकतों के चलते स्कूल से निकाल दिया गया था।

फाइल फोटो।

वारदात शनिवार सुबह 11:30 बजे की है। घटना के वक्त स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग चल रही थी। वारदात के वक्त प्रिंसिपल अपने रूम में थी। छात्र उनके रुम में गया और फायरिंग शुरु कर दी। स्टूडेंट ने तीन फायर किए। प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा को एक गोली चेहरे पर, एक कंधे और एक बाजू में लगी। गोली लगते ही वह घायल होकर नीचे गिर गई। भागते हुए आरोपी को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। इससे इसके चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट आई हैं।
आरोपी स्टूडेंट को पकड़ने के बाद लोगों ने उससे ऐसा करने की वजह पूछी तो उसने कहा- प्रिंसिपल टॉर्चर करती थी। इस वजह से फायरिंग की। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एसएचओ सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

18 श्रम कानूनों में किया बदलाव, व्यापारियों और श्रमिकों को होगा लाभ

राजकुमार सैनी 2 सितंबर को करेंगे अपनी पार्टी की घोषणा

सरकार ने की कर्मचारियों की बल्ले—बल्ले, मेडिकल भत्ता किया दोगुना