देश

VIDEO किसानों के लिए खुशखबरी.. सोमवार को खाते में आयेंगे 2 हजार रुपए

नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त आने वाली है। केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त सोमवार यानी 9 अगस्त को जारी की जाएगी।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 9 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9.75 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर करेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत रजिस्टर्ड किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाती है। जिसमें किसानों को हर चार माह में 2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में कुल राशि दी जाती है। पीएम किसान (PM Kisan) योजना के अंतर्गत धनराशि को सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में पहुंचाई जा चुकी है।

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
>सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
> इसके होमपेज पर राइट साइड में Farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा।
> Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
> फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
> इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सरकार अब तक किसानों को 8 किस्त का भुगतान कर चुकी है। इस योजना के तहत सीधे किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है।

Related posts

यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर पर 8 FIR दर्ज

YOGA DAY: PM मोदी बोले- बिखराव के बीच योग करता है जोड़ने का काम

हरियाणा सरकार पत्रकारों को प्रति माह 10,000 रुपए पेंशन देंगी