फतेहाबाद,
फतेहाबाद में सफेद जहर तैयार होता है जो आमजन की रगों में लाकर उनको बिमार कर तिल—तिल करके मरने को मजबूर करता है। अहलीसदर गांव में स्वास्थ्य विभाग की सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारते हुए ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने नकली दूध पाउडर, यूरिया और ग्लूकोज की बोतलें जब्त की हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से करीब 6 क्विंटल मिलावटी दूध बरामद किया है। ये मिलावटी दूध सिरसा की अलग-अलग डेयरी में सप्लाई किया जाना था।
फूड इंस्पेक्टर ने दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। दरअसल सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि अहलसिसर गांव में श्याम चंद बड़े स्तर पर मिलावटी दूध की सप्लाई करता है। मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग से एएसआई सुशील कुमार, एएसआई रणबीर सिंह, एसआई नाहर सिंह, एएसआई विपिन, एसई अनिल और फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पुनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
टीम के पास सूचना थी कि श्याम चंद सुबह दूध की सप्लाई करने के लिए जाता है। जिसके बाद टीम ने मंगलवार सुबह 6 बजे छापेमारी की। टीम ने जब घर पर छापा मारा तो हैरान रह गई। घर के अंदर नकली दूध तैयार करने के सभी प्रोडक्ट मिले। टीम ने मौके से 6 क्विंटल दूध बरामद किया।
जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि ये दूध वह सिरसा में सप्लाई करता था। टीम ने मौके से ग्लूकोज की बोतलें, यूरिया और अमूल का नकली पाउडर बरामद किया है। टीम ने सारा सामान और मिलावटी दूध को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।